![](https://verticaltransportation.co.in/wp-content/uploads/2023/04/Elevator-Mumbai.jpg)
200 लोगों से अधिक को ले जाने वाला दुनिया का पहला एलिवेटर मुंबई में स्थित है मुंबई में अब बीकेसी के जियो वर्ड सेंटर में दुनिया का सबसे बड़ा एलिवेटर है। यह इकलौता ऐसा एलिवेटर इंस्टाॅल किया गया है जिसमें 200 लोगों को एक साथ ले जाने की क्षमता है। यह समझने से पहले यह जानना जरूरी है कि एलिवेटर कार के अंदर की डिजाइन 2578 वर्ग मीटर है। इसे इस आकार से डिजाइन किया गया है कि इसमें 200 लोगों को एक साथ ले जाया जा सके। यह समझ लीजिए कि मुंबई में एक औसत बेडरूम के बराबर का साइज है।
वर्ल्ड लारजेस्ट एलिवेटर
![](https://verticaltransportation.co.in/wp-content/uploads/2023/04/20060849_2006.w019.n001.171B.p15.171-1-1024x653.jpg)
मुंबई बीकेसी जियो वर्ड की दुनिया में मुंबई में पहली मानकों के अनुरूप ऐसी इमारत का निर्माण किया गया जिसमें इतने विशाल एलिवेटर की स्थापना की जा सके। जियो वल्र्ड में कार्य करने वालों की सुविधा को देखते हुए एलिवेटर की डिजाइन ऐसी की गई है कि उसमें एक साथ 200 लोगों को एक फ्लोर से उनकी मंजिल पूरी सुरक्षा के साथ पहुंचाया जा सके।
बीकेसी जियो वर्ड सेंटर सुरक्षित, स्पीड, अत्याधुनिक
राजभवन में 222 साल पहले लगी
थी सबसे बड़ा एलिवेटर
बात करें कोन प्राइवेट लिमिटेड की तो विश्व 1892 में कोलकाता में राजभवन में सबसे पहला एलिवेटर लगा था। जिसकी स्थापना 222 साल पहले हुई थी। लेकिन अब मुंबई में राजभवन से भी बड़े एलिवेटर का दावा किया गया है। कंपनी कोन द्वारा निर्मित, इस 200 पैक्स एलिवेटर में लगभग 6 साल की योजना बनाई गई और अब यह मुंबई में जियो वर्ड सेंटर के केंद्र के रूप में खड़ा है। जियो वर्ड सेंटर भारतीय व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है और यहां पर स्टाफ की संख्या भी
हजारों में है,स्टाफ को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी भी एलिवेटर पर ही है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बीकेसी मुंबई में 18.5 एकड़ जमीन के लिए फैला है और परिसर में लगभग 188 लिफ्ट हैं। इन सभी को सेफ्टी लुक को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। एलिवेटर के अंदर सुरक्षा के इंतजाम के लिए कोन कंपनी की ओर से सभी इंतजाम किए गए है। जिसमें इंस्टाॅलेशन, सेफ्टी, मेंटनेंस सभी सुरक्षा के उपकरण शामिल है।
के साथ भारत की कई बहुमंजिला इमारतों में कंपनी की ओर से एलिवेटर इंस्टाल किए गए हैं। कंपनी को भारत में प्रमुखता इसलिए मिली क्यों कि कोने ने सुरक्षा, स्पीड, और टेक्नॉलॉजी पर फोकस किया। एलीवेटर, एस्कलेटर की दुनिया में यह तीन मानक बेहद जरूरी है। तीनों ही मानकों को फोकस करने वाली ज्यादातर कंपनियों ने भारत की मार्केट को पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। कोन कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित गोसाईं का कहना है कि जियो वल्र्ड में जब एलिवेटर निर्माण की कल्पना की गई तो यह एक चुनौती भरा कार्य था क्यों कि तब हम इसके डिजाइन के लेआउट को बना कर उस पर एक ट्रायल करना चाहते थे, बेहतरीन इंजीनियर्स और टेक्निशियंस की टीम ने इस कल्पना को सच साबित कर दिखाया। अमित ने बताया कि एलिवेटर से भी बड़ी उसकी मशीन जो कि उसके ऊपर लगी है। मशीन के भार को संभालने के लिए कंपनी की ओर से लिफ्ट कार पर वजन न आये जिसको देखते हुए उसे एंगल क्ल्फ्सि से जोड़ा गया है। इन एंगल्स का भार भी बेहद कम है।सुरक्षा, स्पीड, और टेक्नॉलॉजी इन तीनों मानकों पर काम करते हुए इसका निर्माण किया।
सोर्सःएनडीटीवी